अमेरिका में पोस्टमैन को कितनी मिलती है सैलरी ?

0

ऐसी खबर अपने मोबाइल पर पाने के लिए पोस्टल ब्लॉग ऐप प्ले स्टोर से डाउनलोड करें।
दोस्तों आज हम आपको कई रोचक तथ्य बताने जा रहे हैं। जी हाँ !! आज हम आपको बताएंगे अमेरिका में पोस्टमैन की जॉब प्रोफाइल के बारे में तो आइये शुरू करते हैं।

usps postman
Salary :-
तो अब बात करते हैं उनकी सैलरी की,तो दोस्तों आपको बता दें की उनकी सैलरी शिफ्ट या घंटों के हिसाब से तय होती है। नीचे दिए गए विवरण में आप देख सकते हैं।
Work : – अमेरिका में कार्य करने वाले पोस्टमैन की दिनचर्या लगभग लगभग भारत की तरह ही है ,उनका मुख्य कार्यों में कार्यलय जाकर चिट्ठियों को छांटना और तैयार करना फिर अपने रूट के हिसाब से लगाना ,लोगों को चिट्ठी बाटना ,उनसे विभिन्न प्रकार के सामान देकर पैसे इकट्ठे करके कार्यालय में जमा करना हैं चूंकि उनके पास बहुत बड़े बड़े पार्सल होते हैं इसके वितरण के लिए उन्हें गाडी दी जाती है।

Median Annual Salary: $57,260 ($27.53/hour) या लगभग 39,50,940 रूपये सालाना 
Top 10% Annual Salary: $59,860 ($28.78/hour) या लगभग 41,30,340 रूपये सालाना 
Bottom 10% Annual Salary: $33,430 ($16.07/hour) या लगभग 23,06,670 रूपये सालाना 

तो दोस्तों आप देख सकते हैं हमारे यहाँ के मुकाबले उनकी बहुत ही बढ़िया सैलरी है। चूंकि उनका विकसित देश है तो उनको अच्छी सैलरी मिलती है। दूसरी तरफ उन्हें अतिरिक्त कार्य करने पर ओवरटाइम भी अच्छा मिलता है.
अगर उन्हें रविवार को ड्यूटी करनी पड़ जाये तो इसका उन्हें प्रीमियम अलाउंस मिलता है जो की काफी ज्यादा होता है।
Leave :-  उन्हें भी हमारी तरह ही साल में 10 छुट्टी मिलती हैं।
अगर देखा जाये तो लगभग उनकी जॉब प्रोफाइल भी यहाँ की तरह ही है लेकिन यहाँ के मुकाबले उनको ज्यादा सैलरी और सुविधाएं मिलती हैं।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!