GDS Transfer Form and Transfer Rules

0

GDS Transfer Form and Transfer Rules –

कमलेश चंद्रा कमेटी की सिफारिशों के अनुरूप अब डाक विभाग के GDS कर्मचारियों (अब BPM/ABPM) को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ट्रांसफर के लिए कुछ शर्तों के साथ  सुविधा दे दी गयी है। कुछ मुख्य शर्तें इस प्रकार हैं –

◆पुरुष GDS कर्मचारी को एक तथा महिला GDS कर्मचाारी को दो  मौके प्राप्त होगें।
◆ कम से कम तीन वर्ष का नियमित इंंगेजमेंट होना आवश्यक है।
◆ जो GDS कर्मचारी ड्यूटी से put off किये गए हैं या जिनके विरुद्ध कोई अनुशासनात्मक कार्यवाही, पुलिस केस, कोर्ट केस लम्बित है उनकी ट्रांसफर रिक्वेस्ट स्वीकार नहीं की जाएगी।
◆ ट्रांसफर के लिए प्रार्थना पत्र प्रत्येक वर्ष अप्रैल से जून महीने तक लिए जायेंगें।
                     प्रार्थना पत्र का प्रारूप

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!